
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज गिरावट के साथ खुला है और कल ही 11 सप्ताह के उच्चतम स्को र को पार करने के बाद आज मुनाफावसूली से सेंसेक्स में यह गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 39 अंकों की गिरावट के साथ 25,247 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 17 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी गिरावट के साथ खुला और मुनाफावसूली के कारण 17 अंकों की गिरावट के साथ 7,687 अंक पर पहुंच गया। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर हरे निशान में नजर आ रहे है। मिडकैप के शेयर 71 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 47 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है।
नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद तथा एशियाई बाजारों में तेजी से स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार उछाल आया और सेंसेक्स 333 अंक की बढत के साथ 25,285 अंक पर बंद हुआ। यह 11 सप्ताह का उच्चम स्तर था। यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है जब बाजार में मजबूती आयी थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,700 के स्तर के उपर पहुंच गया था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के उदार रुख तथा देश में केंद्र सरकार द्वारा छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती से यह उम्मीद बंधी है कि भारतीय रिजर्व बैंक पांच अप्रैल को 2016-17 की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर कम कर सकता है।
कारोबारियों के अनुसार फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति कम होकर 5.18 प्रतिशत रहने से भी रिजर्व बैंक के लिये नीतिगत दर में कटौती की गुंजाइश बढी है। संस्थागत विदेशी निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह तथा डालर के मुकाबले रुपये में मजबूती से भी धारणा मजबूत हुई. तीस शेयरों वाला सूचकांक बढत के साथ खुला और एक समय 25,000 अंक को पार करता हुआ 25,327.45 अंक तक चला गया। अंत में यह 332.63 अंक या 1.33 प्रतिशत बढकर 25,285.37 अंक पर बंद हुआ. छह जनवरी के बाद उच्च स्तर है।
शुक्रवार को सेंसेक्स 275.37 अंक मजबूत हुआ था। सोमवार को सेंसेक्स के हिंदुस्तान यूनिलीवर सर्वाधिक लाभ में रहा। यह शेयर 4.05 प्रतिशत मजबूत हुआ। वहीं एसबीआई 2.93 प्रतिशत, सन फार्मा 2.42 प्रतिशत तथा एल एंड टी 2.38 प्रतिशत मजबूत हुआ। जौहरियों द्वारा उत्पाद शुल्क वापस लिये जाने की मांग को लेकर 18 दिन से जारी हडताल वापस लिये जाने से आभूषण शेयर 11.11 प्रतिशत मजबूत हुए। बंबई शेयर बाजार में श्री गणेश जूलरी हाउस 11.11 प्रतिशत, गीताजंली जेम्स 7.10 प्रतिशत, त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी 10.53 प्रतिशत, पीसी जूलर्स 3.22 प्रतिशत तथा टाइटन कंपनी 1.24 प्रतिशत मजबूत हुए। सोमवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 लाभ में जबकि छह नुकसान में रहे।
Leave a comment