शेयर बाजार: सेंसेक्स 25,000 से ऊपर

शेयर बाजार: सेंसेक्स 25,000 से ऊपर

बंबई शेयर बाजार ने आज शुरआती कारोबार में 25,000 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया। ऐसा एशियाई रझान में मजबूती के बीच निवेशकों और विदेशी कोषों की ओर से जोरदार लिवाली के मद्देनजर हुआ। सूचकांक 145.45 अंक या 0.58 प्रतिशत चढ़कर 25,098.19 पर पहुंच गया। सेंसेक्स शुक्रवार के सत्र में 275.37 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 34 अंक या 0.44 प्रतिशत चढ़कर 7,638.35 पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों तथा विदेशी कोषों की ओर से लिवाली बरकरार रहने और अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रझान से बाजार के रख में सुधार हुआ। 

Leave a comment