रियो ओपनिंग सेरेमनी में होगी सांबा की धूम, बुडचेन पर रहेंगी निगाहें

रियो ओपनिंग सेरेमनी में होगी सांबा की धूम, बुडचेन पर रहेंगी निगाहें

रियो ओलिंपिक के शुक्रवार को मारकाना स्टेडियम में होने वाले शुभारंभ समारोह में ब्राजीली डांस और म्यूजिक का रंगारंग समागम होगा, जो लंबे समय तक याद रहेगा। यह समारोह भारतीय समयानुसार शनिवार सुबर चार बजे होगा।

आयोजकों का दावा है कि माराकाना स्टेडियम में होने वाला शुभारंभ समारोह यादगार होगा। इसमें 12 वर्षीय रैपर, ब्राजील के दो सबसे ख्यात गायक गिलबर्टो गिल व काएटेनो वेलोसो के अलावा विश्व प्रसिद्ध सांबा शामिल रहेगा। 

रियो के 12 सांबा स्कूलों के नर्तक खिलाड़ियों के मार्चपास्ट से पहले स्टेडियम में प्रवेश करेंगे। समारोह के दौरान सुपरमॉडल गिसेले बुडचेन प्रसिद्ध 'इपानेमा की लड़की" की भूमिका में दिखाई देंगी जबकि ब्राजीली मॉडल लेआ टी ओलिंपिक शुभारंभ समारोह में हिस्सा लेगी।

6000 से ज्यादा कलाकार इस समारोह में शिरकत करेंगे, जो इस वर्ष के मई माह से इसकी तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद 12 हजार एथलीट और दल सदस्यों का मार्च पास्ट सबसे लंबा हिस्सा रहेगा। इन्हें 550 वॉलिंटियर संभालेंगे।

ओलिंपिक व पैरालिंपिक खेलों के शुभारंभ व समापन समाराह के लिए पहले ज्यादा बजट दिया गया था। लेकिन बाद में इन चारों आयोजनों के लिए राशि कम कर दी गई। यह लंदन के मुकाबले और बीजिंग के मुकाबले बहुत कम है।

Leave a comment