डोपिंग में फंसे नरसिंह को नाडा ने दी क्लीन चिट,रियो ओलिंपिक में लेंगे हिस्सा

डोपिंग में फंसे नरसिंह को नाडा ने दी क्लीन चिट,रियो ओलिंपिक में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली/सोनीपत :डोपिंग में फंसे पहलवान नरसिंह यादव को सोमवार को नाडा ने क्लीन चिट दे दी। उनका रियो ओलिंपिक में जाना तय हो गया है। नरसिंह को अपने रूम पार्टनर संदीप तुलसी यादव के भी डोप टेस्ट में फेल होने का फायदा मिला। नाडा डिसप्लिनरी पैनल ने माना कि संदीप ओलिंपिक टीम में नहीं हैं। उनका कोई टूर्नामेंट भी अभी नहीं है। ऐसे में पैनल को लगता है कि नरसिंह साजिश का शिकार हुए। 

नरसिंह 25 जून और 5 जुलाई को हुए डोप टेस्ट में फेल हो गए थे। 24 जुलाई को मामले का खुलासा होने के बाद ये विवाद बढ़ा।

विवाद सामने आने पर रियो ओलिंपिक में प्रवीण कुमार राणा को भेजने का एलान हुआ था।

मिल सकती लाइफ लाइन

इंडियन रेसलिंग फेडरेशन ने नाडा के ताजा फैसले के साथ इंटरनेशनल फेडरेशन से गुजारिश की है कि ओलिंपिक में प्रवीण राणा की जगह नरसिंह को मौका दिया जाए। 

रियो पहुंचने पर वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) डोप टेस्ट करेगी। इसमें यदि बैन्ड ड्रग पाया जाता है तो कार्रवाई होगी। हालांकि इसके चांस कम हैं, क्योंकि स्टेरॉयड के अंश किसी के शरीर में 20 से 25 दिन तक रहते हैं। 

Leave a comment