सेल्फी लेने के दौरान फिसला पैर, महिला एथलीट की गई जान

सेल्फी लेने के दौरान फिसला पैर, महिला एथलीट की गई जान

भोपाल : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) रीजनल सेंटर गोरागांव में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए बनाए गए तालाब में गिरने से महिला एथलीट की मौत हो गई। एथलीट ट्रेनिंग के बाद पानी के किनारे सेल्फी लेने गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

रातीबड़ पुलिस ने बताया कि पूजा पिता बलवीर सिंह (20) साई सेंटर, गोरागांव में 3000 मीटर स्टीपल चेज की खिलाड़ी है। वह मूलतः उत्तराखंड के काशीपुरा की रहने वाली है। पूजा पिछले दो साल से एक्सीलेंस स्कीम के तहत एथलेटिक्स की खिलाड़ी थी।

पुलिस ने बताया कि एथलेटिक्स में आज गेम्स था। शाम को सभी खिलाड़ी मैदान की तरफ गए थे। तभी पूजा अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ सेल्फी लेने पानी के किनारे चली गई। यहां सेल्फी लेते समय पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूब गई। उसके साथ खड़ी दो खिलाड़ी मदद के लिए भागी। चीख-पुकार के बीच सेंटर के खिलाड़ियों ने उसे बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है।

तो बच जाती जान!

सूत्रों के अनुसार पूजा को जब पानी से निकाला गया तब उसकी नब्ज चल रही थी। सेंटर में कोई एम्बुलेंस नहीं होने के कारण पूजा को जल्दी मदद नहीं मिल पाई। साई सेंटर द्वारा जिस वाहन की मदद ली जाती थी, उसका ड्राइवर भी कहीं गया हुआ था। बाद में एम्बुलेंस आई और उसे चिरायु अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a comment