प्रो कबड्डी : पटना पाइरेट्स की बादशाहत बरकरार

प्रो कबड्डी : पटना पाइरेट्स की बादशाहत बरकरार

पटना : स्टार रेडर प्रदीप नरवाल के लाजवाब प्रदर्शन के दम पर पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग पर अपनी बादशाहत बरकरार रखी। रविवार को हैदराबाद के गाचीबोल्ली इंडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 से पराजित कर पाइरेट्स ने लगातार दूसरी बार विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इसी साल सीजन-3 के फाइनल में उसने यू मुंबा को 31-28 से हराया था।

पहला हाफ 16-16 की बराबरी पर समाप्त हुआ, लेकिन दूसरे में पटना ने शुरू से ही आक्रामक रुख अख्तियार किया और जयपुर को चार बार ऑल आउट कर अभिनेता अभिषेक बच्चन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

पटना की जीत में हीरो बने प्रदीप ने 16 रेड में 15 अंक जुटाए, जबकि डिफेंस में ईरानी खिलाड़ी हादी ओस्ट्रोक ने दो सुपर टेकल कर पाइरेट्स का काम आसान कर दिया। जयपुर की ओर से कप्तान जसबीर सिंह 13 अंक लेकर अकेले जूझते रहे। उन्हें राजेश नरवाल और अजय कुमार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका।

Leave a comment