
किंगस्टन : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। मेजबान को महज 196 रन पर सिमटने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं।
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने करियर बेस्ट 158 रनों की पारी खेली। इससे पहले उनका टेस्ट मैच में उच्चतम स्कोर 110 रन था। बहरहाल, पहली पारी में भारत को 162 रनों की बढ़त हो गई है और अभी उसके 5 विकेट शेष हैं।
अजिंक्य रहाणे 42 और साहा 17 रन पर नाबाद हैं। इससे पहले कप्तान कोहली बड़ी पारी खेलने से चूक गए। उन्होंने आउट होने से पहले 90 गेंदों पर 44 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा भी दुर्भाग्यशाली रहे और 46 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। पहले टेस्ट के शतकवीर आर. अश्विन का बल्ला इस बार नहीं चल सका और वे महज तीन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
पहली पारी में गेंदबाजों ने यूं दिखाया था जलवा
वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 196 रन पर सिमट गई थी। उसको पहले दो झटके दिन के तीसरे ही ओवर में इशांत शर्मा ने दो लगातार गेंदों पर दिए। उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद पर ब्रेथवेट (1) को शॉर्ट लेग पर कैच कराया जबकि ठीक अगली गेंद पर डेरेन ब्रावो (0) को कप्तान कोहली के हाथों स्लिप में कैच कराया। राजेंद्र चंद्रिका के मोहम्मद शमी ने अपना पहला शिकार बनाया और उन्हें 5 रन पर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट करवाया।
तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे जेम्स ब्लैकवुड को आर अश्विन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। ब्लैकवुड ने तूफानी पारी खेली और 62 गेंदों पर 62 रन बनाए। अश्विन ने सैमुअल्स को अपना दूसरा शिकार बनाया। उन्होंने सैमुअल्स को 37 रन पर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। अश्विन ने डाउरिच को अपना तीसरा शिकार बनाया और 5 रन पर विकेट के पीछे साहा के हाथों कैच आउट करवाया।
शमी ने रोस्टन चेज को 10 रन पर धवन के हाथों कैच करवाया। अश्विन ने बिशू को अपना चौथा शिकार बनाया और 12 रन पर कैच आउट करवाया। अश्विन ने होल्डर को अपना पांचवां शिकार बनाया और 13 रन पर आउट किया। इंडीज का दसवां विकेट अमित मिश्रा ने लिया और उन्होंने गैब्रियाल को 15 रन पर कोहली के हाथों कैच आउट करवा दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में दमदार प्रदर्शन किया। आर. अश्विन ने पांच जबकि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और मो. शमी ने दो-दो विकेट लिए। अमित मिश्रा को एक विकेट मिला।
Leave a comment