नरसिंह का फैसला आज, पुलिस ने आरोपी रेसलर को भेजा नोटिस

नरसिंह का फैसला आज, पुलिस ने आरोपी रेसलर को भेजा नोटिस

नई दिल्ली/सोनीपत :डोपिंग में फंसे ओलिंपिक क्वालीफाई पहलवान नरसिंह यादव के रियो जाने का फैसला आज हो सकता है। नेशनल डोपिंग एजेंसी (नाडा) सोमवार को शाम 4 बजे फैसला सुना सकती है। 24 जुलाई को डोपिंग के खुलासे के बाद नरसिंह नाडा के सामने अपना पक्ष रख चुके हैं।

नरसिंह ने सोनीपत के साई सेंटर में खाने में प्रतिबंधित दवा मिलाने की साजिश का आरोप लगाया था। उधर, सीआईए टीम ने रविवार को सोनीपत साई सेंटर की डायरेक्टर राधिका श्रीमान से पूछताछ की।

सीआईए इंचार्ज इंदीवीर ने कहा कि हॉस्टल की सुरक्षा, बाहरी लोगों के आने जाने, खिलाड़ियों की लिखित शिकायत आिद को जांच में शामिल किया गया है।

वहीं, कोच सतपाल के अखाड़े में प्रैक्टिस करने वाले नाबालिग पहलवान के घर भी पुलिस पहुंची। जहां पता चला कि आरोपी कांवड़ लेने हरिद्वार गया है। सीआईए ने उसे 3 अगस्त तक जांच में शामिल होने का नोटिस दिया है।

Leave a comment