
पालेकेले : श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेला जा रहा टेस्ट मैच एतिहासिक हो गया है। टेस्ट मैच के 5वें दिन ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा कर रहा है। इस दौरान मेहमान टीम ने 25.3 ओवर बिना किसी रन के निकाल दिए। क्रिकेट इतिहास में इससे पहले इतने ओवर एक साथ कभी मेडन नहीं फेंके गए।
स्टीव ओ-कैफी और पीटर नेविल ने ये 22.5 ओवर खाली निकाले। इसके बाद पीटर नेविल आउट हो गए। इसके कुछ देर बाद स्टीव भी हेरात के शिकार बने। इस दौरान भी कोई रन नहीं जुड़ा। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पारी में कुल 25.3 ओवर खाली निकले।
इससे 1950 में ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर कुछ ऐसा ही हुआ था। तब मैच के 5वें दिन हार टालने के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वक्त गुजारने की रणनीति बनाई थी। तब लगातार 92 गेंद बिना किसी रन के फेंकी गई थी।
बहरहाल,कंगारूओं को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। 269 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 161 पर आउट हो गई।

Leave a comment