
रियो ओलंपिक में रूस की भारोत्तोलन टीम के शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को दी।
आईडब्ल्यूएफ ने एक बयान जारी कर बताया कि वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने रूस की भारोत्तलन टीम के खिलाड़ियों को डोपिंग का दोषी पाया है, जिसके बाद पूरी टीम पर ओलंपिक में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
आईडब्ल्यूएफ ने कहा कि रूस कई बार भारोत्तोलन खेल की अखंडता को क्षतिग्रस्त किया है। आईडब्ल्यूएफ का फैसला ऐसे समय में आया है जब रूस के ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों को अगस्त में होने वाले रियो खेलों से निलंबित किया जा चुका है।

Leave a comment