Pro Kabaddi League: दिल्ली को हरा जयपुर पिंक पैंथर्स शीर्ष पर पहुंचा

Pro Kabaddi League: दिल्ली को हरा जयपुर पिंक पैंथर्स शीर्ष पर पहुंचा

जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुरुवार को हुए स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के चौथे संस्करण के 44वें मैच में दबंग दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में 24-22 से हरा दिया। टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 12 मैचों में जयपुर की यह सातवीं जीत है, जिनसे 42 अंक लेकर वे अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गए. जयपुर के कप्तान जसवीर सिंह ने असफल रेड के साथ मैच की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली और रेड से सात अंक जुटाते हुए अपनी टीम की जीत के नायक बन गए। जसवीर के अलावा अजय कुमार ने रेड से पांच अंक जुटाए। जयपुर ने मध्यांतर तक 14-11 की मामूली बढ़त हासिल कर ली थी। दिल्ली ने मध्यांतर के बाद संभलकर खेलना शुरू किया और धीरे-धीरे अंकों का अंतर 17-16 तक लाने में सफल रहे।

मैच में दोनों टीमों के कप्तानों के बीच शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। जसवीर जहां अपनी टीम को बढ़त दिलाने में लगे रहे, वहीं दिल्ली के कप्तान मेराज शेख उसे पाटने में अपनी टीम के लिए 11 अंक जुटाने वाले मेराज ने मैच के आखिरी मिनट में अपनी टीम का स्कोर 23-22 तक ला दिया था, लेकिन रेड करने आए जयपुर के राजेश नरवाल ने अंतत: अपनी टीम को जीत दिला दी।

 

Leave a comment