दोहरे शतक का नया रिकॉर्ड 19 साल के डोनाल्ड के नाम हुआ

दोहरे शतक का नया रिकॉर्ड 19 साल के डोनाल्ड के नाम हुआ

अपने पहले शतक के साथ 19 साल के एन्यूरिन डोनाल्ड ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। डोनाल्ड ने सबसे तेज दोहरे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। डोनाल्ड ने रविवार को स्पेकसेवर्स काउंटी चैंपियनशिप डिविजन टू के चार दिवसीय मुकाबले के पहले दिन डर्बीशायर के खिलाफ ग्लेमोर्गन की ओर से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। डोनाल्ड ने 123 गेंद पर दोहरा शतक लगा भारत के रवि शास्त्री के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। शास्त्री ने 1985 में 123 गेंदों पर ही दोहरा शतक लगाया था। डोनाल्ड ने इस मैच में 136 गेंदों पर 234 रन की पारी खेली, जिसमें 26 चौके व 15 छक्के शामिल थे। डोनाल्ड 100, 150 और 200 के आंकड़े को छक्कों से पूरा किया। उन्होंने अपना दूसरा शतक तो सिर्फ 43 गेंदों में ही बना डाला।

ग्लेमोर्गन ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 96 ओवर में आठ विकेट पर 481 रन बना लिए थे। डोनाल्ड ने कहा कि मैं काफी खुश हूं, क्योंकि मेरी पारी की बदौलत टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। मैं पिछले कुछ समय से फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा था। मुझे रिकॉर्ड के बारे में कुछ पता नहीं था, लेकिन ग्लेमोर्गन से ही खेल चुके शास्त्री के रिकॉर्ड की बराबरी करना काफी संतोषप्रद है। 96 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए डोनाल्ड का 15वां छक्का इतना जोर से मारा कि वहां से गुजर रही कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस रिकेॉर्ड के साथ डोनाल्ड ग्लेमोर्गन के इतिहास में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए। उनसे पहले 24 साल के जॉन होपकिंस ने दोहरा शतक जमाया था। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल के नाम है। एस्टल ने क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ 153 गेंदों पर दोहरा शतक बनाया था।

 

Leave a comment