वाडा ने रूस को रियो ओलंपिक से प्रतिबंधित करने की मांग की

वाडा ने रूस को रियो ओलंपिक से प्रतिबंधित करने की मांग की

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रियो ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं से रूस को पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग की है क्योंकि जांच में सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक 2014 और अन्य प्रतियोगिताओं में बड़े पैमाने पर सरकार समर्थित डोपिंग का पता चला है। कनाडा के विधि प्रोफेसर रिचर्ड मैकलारेन ने वाडा के लिए जांच करते हुए पाया कि एफएसबी सीकेट्र सर्विस ने सरकार समर्थित फेल होने से बचाने वाली प्रणाली बनाई जिसे खेल मंत्रालय ने संचालित किया और 30 खेल इसका हिस्सा थे। 

Leave a comment