
कैरिबियन प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान मैदान पर दो खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। इसके बाद एक प्लेयर को स्ट्रेचर पर फील्ड से बाहर ले जाना पड़ा। मुकाबला बारबाडोस और सेंट किट्स के बीच खेला जा रहा था जिसमें एक कैच को लपकने के दौरान केरॉन पोवेल और जेजे स्मट आपस में भिड़ गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोवेल को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। बारबाडोस के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने पारी के 19वें ओवर में एक जोरदार शॉट खेला। सेंट किट्स टीम के फील्डर कीरन पॉवेल ने कैच पकड़ने के लिए लॉन्ग ऑन की ओर से दौड़ लगाई जबकि इसी कैच को पकड़ने के लिए दूसरे फील्डर जे. स्मट्स मिड विकेट क्षेत्र से दौड़ते हुए आए। दोनों ही फील्डर्स ने एक-दूसरे को नहीं देखा और बाउंड्री के करीब जाकर भिड़ गए। मैदान पर एंबुलेंस को बुलाया गया और पोवेल को बाहर ले जाया गया। स्मट्स की कॉलर बोन से पॉवेल का सिर टकराया था।

Leave a comment