
टैनिस स्टार सानिया मिर्जा अक्सर ही अपने कूल अंदाज के लिए जानी जाती है, लेकिन ऑटोबायॉग्राफी विमोचन के इवेंट में पत्रकार के एक सवाल पर उन्हें काफी गुस्सा आ गया। दरअसल,बुधवार को उनकी ऑटोबायॉग्राफी ऐस अगेंस्ट ऑड्स का विमोचन था, इसके बाद वह पत्रकारों को इंटरव्यू दे रही थीं। तभी एक सीनियर पत्रकार ने सानिया से सेटल होने और फैमिली बढ़ाने को लेकर सवाल किया तभी सानिया काफी भड़क उठीं। जी हां, जब पत्रकार ने उन्हें पूछा कि इस सेलिब्रटी स्टेटस के बीच आप कब सेटल होने जा रही हैं। क्या ऐसा दुबई में होगा? क्या ऐसा किसी दूसरे देश में होगा? मातृत्व के बारे में? मैंने इस बारे में किताब में नहीं पढ़ा। ऐसा लगता है कि आप सेटल होने के लिए रिटायर नहीं होना चाहती हैं।
इस तरह के सवाल को सुनकर सानिया ने करारा जबाव दिया और कहा कि शायद आप इस बात से खुश नहीं है कि मैं इस समय दुनिया में नंबर वन बनने की बजाय मां बनने को प्राथमिकता नहीं दी। सानिया के गुस्से भरे जवाब को सुनकर पत्रकार ने अपनी गलती को समझते हुए माफी मांगी और कहा कि शायद मैंने आपसे गलत तरीके से सवाल पूछा है, मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।

Leave a comment