
रियो ओलंपिक के भारतीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की कमान सरदार से वापस लेकर गोलकीपर पी श्रीजेश को सौंपी गयी है। कप्तानी से हटाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए सरदार सिंह ने कहा कि मैं निराश नहीं हू। उन्होंने कहा कि हाकी टीम गेम है और कप्तानी ज्यादा मायने नहीं रखती। सरदार ने कहा, मेरे लिए हाकी और देश पहले आता है। हमारा एकमात्र लक्ष्य ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है और हम पिछले दो वर्षों से इसके लिए कड़ी तैयारी कर रहे है।
मेरे लिए टीम में हर कोई नेतृत्वकर्ता है। हमारा लक्ष्य पदक जीतना है। हमारे लिये यह समय एकजुट होकर लक्ष्य हासिल करने का है। उन्होंने कहा, देश के लिये खेलना महत्वपूर्ण है। हाकी टीम गेम है और कप्तान की इस खेल में कोई भूमिका नहीं होती है। मैं श्रीजेश को बधाई देना चाहूंगा। यह समय एकजुट होकर टीम को अधिक मजबूत बनाने और ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का है। मैदान के बाहर के विवाद के बारे में सरदार ने कहा, मेरा ध्यान अभी केवल हाकी पर है। लोग मेरा ध्यान भंग करने की कोशिश कर रहे है लेकिन मेरा लक्ष्य ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। नये कप्तान श्रीजेश ने कहा कि अन्य कप्तानों से हटकर वह पीछे से टीम की अगुवाई करेंगे। उन्होंने कहा, मेरा ध्यान अपने प्रदर्शन पर रहेगा क्योंकि कप्तान बनने के बाद यदि आप दस गोल खाते तो यह शर्मनाक है। मैं अन्य प्रत्येक खिलाडी की मदद करने की भी कोशिश करुंगा। सभी कप्तान आगे बढकर नेतृत्व करते हैं लेकिन मैं पीछे रहकर नेतृत्व करुंगा। पुरुष और महिला टीम घोषित करने के आलवा हाकी इंडिया ने आज भव्य समारोह में टीम को विदाई भी दी।
Leave a comment