बीएसएनएल ने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी

बीएसएनएल ने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी

सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के ग्राहक अब अपने लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन के जरिए कर सकेंगे। कंपनी ने इसके लिए एक मोबाइल एप जारी किया। विदेश यात्रा कर रहे बीएसएनएल के ग्राहक अब इस एप द फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी (एफएमटी) सर्विस का इस्तेमाल कर अपने लैंडलाइन से जुड़ सकेंगे और उसके जरिए कॉल कर सकेंगे। इसमें उन्हें आईएसडी शुल्क भी नहीं देने होंगे। यह सेवा 2 अप्रैल से शुरू होगी और इसमें मासिक शुल्क लागू होगा। बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने अनेक आधुनिक सेवाओं की शुरुआत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फएमटी के तहत हमने फिक्स्ड लाइन फोन को एक तरह से मोबाइल फोन में ही बदल दिया है। 

इस एप का इस्तेमाल करते हुए बीएसएनएल के ग्राहक अपने मोबाइल फोन को लैंडलाइन से कनेक्ट कर सकेंगे और दुनिया में कहीं से भी लैंडलाइन के जरिए कॉल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस सेवा के लिए शुल्क दर पर काम जारी है। यह मासिक आधार पर तय शुल्क होगा। बीएसएनएल के मुख्य महा प्रबंधक अनिल जैन ने कहा कि कंपनी 2-3 महीने में लैंडलाइन फोन पर एसएमएस की सुविधा भी शुरू करेगी।

 

Leave a comment