टी-20 में भी श्रीलंका को मिली शर्मनाक हार

टी-20 में भी श्रीलंका को मिली शर्मनाक हार

जोस बटलर के नाबाद 73 रन की मदद से इंग्लैंड ने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही श्रीलंका का इंग्लैंड का शर्मनाक दौरा खत्म हो गया जिसमें नौ अंतरराष्ट्रीय मैचों में से वह एक भी नहीं जीत सकी। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। 17 रन पर पहला पहला विकेट गवांने के बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका और पूरी टीम 140 रनों पर सिमट गई।

क्रिस जॉर्डन और लियाम डॉसन ने अपने शानदार स्पेल में 3-3 विकेट निकाले जबकि लियाम प्लंकेट ने दो विकेट झटक कर श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी भी नहीं रही और शानदार फॉर्म में चल रहे टीम के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद जोस बटलर और जेम्स विन्स की जोड़ी ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदो में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 73 रन की धुंआधार पारी खेली। हालांकि बटलर का साथ देने आए जेम्स विन्स 16 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए लेकिन इसके बाद इयोन मोर्गन ने 47 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को 2 ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी। इस तरह से इंग्लैड और श्रीलंका के बीच खेले गए एक मात्र टी-20 मैच में इंग्लैंड ने आसान जीत हासिल कर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया।

 

Leave a comment