
टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन को हाथ में चोट लग गई है जिसके चलते वह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में प्रैक्टिस सेशन के अंतिम दिन हिस्सा नहीं ले पाए। टीम इंडिया को चार टेस्ट मैचों के लिए मंगलवार रात को वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होना है। टीम के नए कोच अनिल कुंबले की देखरेख में एनसीए में कड़ा अभ्यास कर रही थी। खबरों के मुताबिक अश्विन को सुबह के सेशन में हाथ में गेंद लग गई थी जिसके बाद दर्द के चलते वह सेशन के बचे समय में प्रैक्टिस के लिए नहीं उतरे। कोच कुंबले ने हालांकि अश्विन की चोट को ज्यादा गंभीर नहीं माना है। कुंबले ने कहा, मुझे नहीं लगता कि अश्विन की चोट चिंताजनक है और हम उनकी चोट पर लगातार नजर रखे हुए हैं। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज में हाल ही में खत्म हुई ट्राई सीरीज के दौरान स्पिनरों ने प्रभावी प्रदर्शन किया था जिसे देखते हुए अश्विन आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम की एक अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। अश्विन ने 2015-16 सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे और नंबर वन गेंदबाज बने थे।

Leave a comment