जापान में बलेनो हुई लॉच

जापान में बलेनो हुई लॉच

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने अपनी मेड इन इंडिया प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को जापान में पेश किया। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची अयुकावा ने इसे पेश करते हुए कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मेक इन इंडिया में अपना योगदान सुनिश्चित करते हुये तैयार की गयी भारत निर्मित बलेनो को जापान में पेश करना हमारे लिए गर्व की बात है। हमें विश्वास है कि भारत की तरह जापान में भी बलेनो को बेहतर प्रतिसाद मिलेगा। इस मौके पर जापान में भारत के राजदूत सुजान आर. चिनॉय ने कहा कि मारुति सुजुकी की कारों का निर्यात 125 देशों में होता है, जो उसकी गुणवत्ता को प्रमाणित करता है। बुधवार को पेश की जा रही कार बलनो भारत में विकसित एवं निर्मित स्टेट ऑफ द आर्ट कार है। इसका जापान सहित 100 वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जाएगा। मुझे विश्वास है कि बलेनो जापान में भी नये मानक स्थापित करेगी। उल्लेखनीय है कि बलेनो को सितंबर 2015 में फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पहली बार प्रदर्शित किया गया था। हरियाणा के मानेसर संयंत्र में निर्मित इस कार को भारतीय बाजार में पिछले साल ही अक्टूबर में पेश किया गया। कंपनी ने दावा किया है कि लांचिंग से अबतक इसकी 38 हजार इकाई बेची जा चुकी है। 

Leave a comment