मूडीज ने माना तेल कीमतें 25 डॉलर प्रति बैरल तक गिर सकती हैं

मूडीज ने माना तेल कीमतें 25 डॉलर प्रति बैरल तक गिर सकती हैं

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने आज कहा कि वैश्विक तेल व गैस कीमतें कुछ साल तक मौजूदा निचले स्तर पर बने रहने की संभावना है और तेल की कीमतें 25 डॉलर प्रति बैरल तक टूट सकती हैं। एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा है, तेल कीमतों में जून 2014 से शुरू हुई गिरावट बनी रहेगी और एक दशक में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचेगी। हमारा इस समय मानना है कि तेल व गैस कीमतें कुछ साल तक मौजूदा निचले स्तर पर बनी रहेंगी क्योंकि बाजार में अधिशेष आपूर्ति धीरे-धीरे खपने लगेगी।  मूडीज का अनुमान है कि तेल कीमतें 2016 में लगभग 33 डॉलर प्रति बैरल रहेंगी जो अगले साल 38 डॉलर प्रति बैरल व 2018 में 43 डॉलर प्रति बैरल होंगी। इसके अनुसार अमरीका हेनरी हब प्राकृतिक गैस की औसत कीमत 2016 में 2.25 डॉलर प्रति एमबीटीयू रहेगी। 

 

Leave a comment