सिर्फ यूरिया उत्पादन के लिए दी जाएगी सस्ती गैस

सिर्फ यूरिया उत्पादन के लिए दी जाएगी सस्ती गैस

पेट्रोलियम मंत्रालय ने यूरिया को छोड़ कर फसलों के लिए दूसरे पोषक तत्वों के उत्पादन के लिए उर्वरक कारखानों को दी जाने वाली प्राकृतिक गैस बाजार कीमत पर देने के आदेश दिए हैं। यह फैसला नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की कठोर टिप्पणी के बाद जारी किया गया है।मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड से कहा है कि वह विनियमित कीमत वाली उस घरेलू गैस (एपीएम गैस) के लिए आयातित तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की दर से कीमत वसूले जिसका इस्तेमाल उर्वरक संयंत्रों द्वारा यूरिया के अलावा उत्पादों के विनिर्माण के लिए किया जाता है। उल्लेखनीय है कि नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) ने इस मुद्दे पर आलोचनात्मक रख अपनाया था।कैग ने 2012 में अपनी आडिट रपट में कहा था कि गेल यह पता लगाने की कोई पण्राली लागू नहीं कर पाया है कि उर्वरक कंपनियां प्राकृतिक गैस की कितनी मात्रा का इस्तेमाल गैर उर्वरक उत्पादों के विनिर्माण के लिए कर रही हैं। इसका बिल सब्सिडी शुदा दरों पर किया जा रहा है। 

Leave a comment