
ज्वैलर्स संगठनों ने एक्साइज ड्यूटी का विरोध तेज कर दिया है। हमें सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस संबन्ध में जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन ने आज को मुंबई में देश भर के ज्वैलर्स की बैठक बुलाई है। हड़ताल की अगुवाई कर रहे जीजेएफ की ओर से सभी क्षेत्रीय संगठनों को सरकार और इंडस्ट्री का पक्ष भी बताया जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि ज्वैलर्स मुंबई और देश के दूसरे हिस्सों में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने का भी मन बना रहे हैं। दरअसल बजट में वित्त मंत्री ने ज्वैलरी पर एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाने का ऐलान किया था, ज्वैलर्स इसी फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को मुंबई में देश भर के ज्वैलर्स की बड़ी बैठक हो रही है। ज्वैलर्स बड़े पैमाने पर रोड पर उतरने की तैयारी में हैं और उनका कहना है कि एक्साइज वापसी तक ज्वैलर्स का विरोध जारी रहेगा।

Leave a comment