गूगल के सीईओ आज आएंगे भारत

गूगल के सीईओ आज आएंगे भारत

गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को भारत पहुंचेंगे। अगस्त महीने में गूगल का सीईओ बनने के बाद सुंदर पिचाई पहली बार भारत आ रहे है। इस दौरान वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

इससे पहले सितंबर में अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने गूगल मुख्यालय में पिचई से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक सुंदर पिचाई सोलह दिसंबर को अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर यहां पहुंचेंगे। पिचाई गूगल कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे। भारत में पैदा हुए पिचई बुधवार को मीडिया से मुखातिब होंगे। इस दौरान वे 17 दिसंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कालेज आफ कामर्स के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। चेन्नई में जन्में गूगल के सीईओ का पदभार ग्रहण करने के बाद पिचाई की यह पहली विदेश यात्रा है। कालेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमनें गूगल के सीईओ को संवाद सत्र के लिए आमंत्रित किया था और हमें इसके लिए गूगल से पुष्टि मिल गई है। पिचाई 17 दिसंबर को आस्क सुंदर सत्र में विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। यह सत्र दो घंटे का होगा। ऐसा माना जाता है कि पिचाई अपनी भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे।

 

Leave a comment