नैस्ले इंडिया ने हटाई मैगी पैक से यें चीजें

नैस्ले इंडिया ने हटाई मैगी पैक से यें चीजें

नैस्ले इंडिया ने मैगी नूडल्स की पैकेजिंग में बदलाव कर दिए हैं। हाल में लगे बैन के बाद कंपनी ने सतर्कता बरतते हुए पैक पर अब यह नहीं लिखा है, मैगी मसाला नूडल्स प्रोटीन और कैल्शियम का स्रोत है, जो जीवन के हर दौर में आपके लिए जरूरी पोषक तत्व है। इसके बजाय लिखा गया है, इसे फ्रूट और मिल्क के साथ खाए। पैक पर यह भी नहीं लिखा है, मैगी मसाला नूडल्स के 70 ग्राम में 10 फीसदी RDA प्रोटीन और 18 फीसदी RDA कैल्शियम है। हालांकि इनग्रेडिएंट्स की लिस्ट और न्यूट्रिशनल इन्फर्मेशन जस की तस है। नैस्ले इंडिया ने कहा कि उसने डाइट के बारे में पूरी जानकारी के साथ फैसला करने में कन्जयूमर्स की मदद करने के लिए ऐसा किया है। उसने कहा कि कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं है और दूध और फ्रूट का जिक्र तो सालभर पहले से है।

उसके प्रवक्ता ने ई-मेल में कहा, कन्जयूमर्स को शिक्षित करने और उन्हें सूचना देने के लिए प्रॉडक्ट पैकेजिंग अच्छा जरिया है। उन्होंने कहा, मैगी नूडल्स में प्रोटीन और कैल्शियम की मात्रा में कोई बदलाव नहीं है, हालांकि कन्जयूमर्स के लिहाज से संतुलित खुराक का संदेश कहीं ज्यादा प्रासंगिक है। बैलेंस्ड डाइट के तहत मिल्क और फ्रूट का जिक्र तो दिसंबर 2014 से किया जा रहा है। बिस्कुट बनाने वाली ब्रिटानिया के फॉर्मर चीफ एग्जिक्युटिव सुनील अलघ ने हैरानी जताते हुए कहा, अगर ऐसा है तो इसकी वजह यह हो सकती है कि उन्हें लगा होगा कि उनके पुराने दावे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए थे या उन्होंने वापसी में बहुत सुरक्षित तरीके से कदम बढ़ाने का फैसला किया गया होगा।

 

Leave a comment