टेक महिंद्रा करेगी 370 करोड़ रुपए में इटली की कार डिजाइनर फर्म का अधिग्रहण

टेक महिंद्रा करेगी 370 करोड़ रुपए में इटली की कार डिजाइनर फर्म का अधिग्रहण

महिंद्रा समूह ने इटली की आटोमोटिव व इंडस्ट्रियल डिजाइन कंपनी पिनिनफैरिना का लगभग पांच करोड़ यूरो (370 करोड़ रुपए) में अधिग्रहण करने की घोषणा की है। इसके लिए दोनों पक्षों में कई माह तक वार्ता हुई। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि यह अधिग्रहण विशेष कंपनी (एसपीवी) के जरिये किया जाएगा।

समूह की दो कंपनियों टेक महिंद्रा तथा महिंद्रा और महिंद्रा के पास इस कंपनी की क्रमश: 60 और 40 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। करार के तहत टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा पिनिनफैरिना के 76.06 प्रतिशत शेयर मौजूदा शेयरधारकों पिनकार एसआरएल से 1.1 यूरो प्रति शेयर के मूल्य पर खरीदेंगे।

 

Leave a comment