अगले साल भी चलते लिखे हुए नोट: राजन

अगले साल भी चलते लिखे हुए नोट: राजन

भारतीय रिजर्व बैंक ने सोशल मीडिया पर चल रही ऐसे नोटों के बारे में अटकलों को खारिज कर दिया है जिन पर हाथ से कुछ लिखा हुआ है। केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया है कि ये नोट 1 जनवरी के बाद भी वैध बने रहेंगे। रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने एक ऑडियो संदेश में कहा, व्हाट्सएप पर जो एक विषय ट्रेंड कर रहा है वह यह है कि इस साल के अंत तक ऐसे नोटों को स्वीकार नहीं किया जाएगा जिन पर कुछ लिखा हुआ है। यह पूरी तरह गलत है। 

ये नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। केंद्रीय बैंक ने इस बात का भी खंडन किया कि उसने सोशल मीडिया पर जनता को सतर्क करते हुए कहा था कि एक जनवरी, 2016 से ऐसे करेंसी नोटों को स्वीकार नहीं किया जाएगा, जिन पर कुछ लिखा है। हालांकि RBI ने अपने जारी दिशानिर्देशों में इस बात के लिए आगाह जरूर किया था कि जो लोग नोट के वॉटरमार्क वाले स्थान पर नंबर, मैसेज या नाम लिखते है वे ऐसा न करे। क्योंकि इस वॉटर मार्क वाली जगह पर ही गांधी जी की फोटो दिखती है और नकली नोट पहचाने का ये एक जरूरी फीचर है। लोग अगर ऐसा करने से बचेंगे तो आम जनता को नोट पहचानने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

Leave a comment