
जर्मन की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने 8 लाख कारों के कार्बन डाई आक्साईड उत्सर्जन के बारे में किए गए दावे को लेकर कंपनी ने कड़ा खंडन करते हुए कहा कि कंपनी पर लगे आरोप काफी हद तक गलत साबित हो रहे हैँ, और कंपनी ने इस मामले को लेकर काफी हद तक सुधार की कोशिश भी की है लेकिन ज्यादातर मामलों में यह आरोप निराधार साबित ही हुए हैं। 8 लाख कारों के कार्बन डाई आक्साईड उत्सर्जन के मामले पर आरोप झेल रही कंपनी के ऊपर संकट खड़ा हो गया था।
कंपनी ने कहा कि गहन आंतरिक जांच एवं आकलन के बाद अब यह स्पष्ट है कि इनमें से लगभग सभी मॉडलों के सभी संस्क रणों में कार्बन डाईआक्साइड के उत्सर्जन की सीमा इस संबंध में मूल रूप से निर्धारित मानकों के अनुरूप पाई गई हैं।
गौरतलब है कि कंपनी इस समय इस विवाद में फंसी है कि उसने अपने खास कर डीजल वाहनों में कथित तौर पर एक ऐसा चोर सॉफ्टवेयर लगा रखा था जिससे जांच के समय उत्सर्जन मानकों को छकाया जा सके। अमेरीका से शुरू हुए इस विवाद के बाद कंपनी ने 1.1 करोड़ वाहनों में इस तरह के यंत्र की फिटिंग की बात स्वीकार की थी और इसके चलते जर्मनी सहित तमाम देशों में उसके खिलाफ विनियामकीय और आपराधिक जांच शुरू की गयी है।
Leave a comment