शेयर बाजार: सेंसेक्स में 100 अंकों का उछाल

शेयर बाजार: सेंसेक्स में 100 अंकों का उछाल

लगातार 6 दिन बाजार में गिरावट का सिलसिला देखने के बाद आज बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बावजूद घरेलू बाजारों ने अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 105 अंकों की तेजी है और निफ्टी भी 7650 के अहम स्तर के काफी नजदीक पहुंच गया है। मिडकैप शेयरों में मामूली तेजी है जबकि स्मॉलकैप शेयर 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 105.83 अंक यानि 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 25141 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 31.00 अंक यानि 0.41 फीसदी चढ़कर 7643 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में ऑटो, मीडिया और फार्मा शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। चढ़ने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा 1.13 फीसदी की तेजी रियल्टी शेयरों में देखी जा रही है वहीं एफएमसीजी शेयर 0.77 फीसदी ऊपर हैं। मेटल शेयरों में 0.66 फीसदी का उछाल दर्ज किया जा रहा है।

बाजार के दिग्ग्ज शेयरों में हिंडालको में 1.83 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.37 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। एचयूएल में 1.23 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है। बजाज ऑटो 1.14 फीसदी और कोल इंडिया 1.12 फीसदी ऊपर हैं। वेदांता और आईटीसी में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

दिग्गज गिरने वाले शेयरो में ल्यूपिन 2.41 फीसदी की भारी गिरावट का सामना कर रहा है। जी एंटरटेनमेंट में 1.83 फीसदी की गिरावट है और बीपीसीएल 1.27 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। अल्ट्राटेक सीमेंट 0.81 फीसदी और मारुति सुजुकी 0.79 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। 

Leave a comment