
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी नई कांपैक्ट लग्जरी कार ए-क्लासिक बाजार में उतार दी है। इस कार की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस साल मर्सिडीज-बेंज के इस मॉडल की करीब 13,000 से अधिक कारों को बेचने का लक्ष्य रखा है। जर्मनी कंपनी द्वारा बाजार में उतारा गया मर्सिडीज का ये 15वां मांडल है।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फोल्जर ने बताया कि इस लग्जरी कार के 1600 सीसी के 4 सिलेंडर पेट्रोल मॉडल (ए180 स्पोर्ट) की कीमत 24.95 लाख रुपए रखी गई है।
वहीं इसके 2200 सीसी के 4 सिलेंडर डीजल (ए200 सीडीआई) मॉडल की कीमत 25.95 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि इस साल कंपनी ने मर्सिडीज-बेंज के इस मॉडल की करीब 13,000 से अधिक कारों को बेचने का लक्ष्य रखा है। आपको बता दें कि जर्मनी कंपनी द्वारा बाजार में उतारा गया मर्सिडीज का ये 15वां मॉडल है।

Leave a comment