मैड्रिड: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ने हमवतन रोबर्टो बतिस्ता को 6-4, 6-3 से हराकर मैड्रिड ओपन के फाइनल में जगह बना ली है जहां उनका मुकाबला जापान के केई निशिकोरी से होगा।
अपने करियर के 63वें और क्ले कोर्ट पर 44वें खिताब की तलाशमें उतरे नडाल का इस सत्र में अभी तक अभी तक अपने पसंदीदा क्ले कोर्ट पर अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है और उन्हें मोंटे कार्लो और बार्सिलोना में क्वार्टरफाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लेकिन 25 मई से शुरू हो रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन में रिकार्ड नौवां खिताब पर नजरें गड़ाए नडाल ने बतिस्ता के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और लगातार सेटों में जीत दर्ज करते हुए इस टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाने के अपने रिकार्ड को बरकरार रखा।
नडाल के हाथों हार के साथ ही बतिस्ता का इस टूर्नामेंट में स्वप्निल अभियान भी समाप्त हो गया। बतिस्ता अपने करियर में पहली बार किसी मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
नडाल को लगातार दूसरी बार मैड्रिड ओपन का खिताब जीतने के लिए अब दसवीं सीड निशिकोरी से मुकाबला करना होगा जिन्होंने पांचवीं सीड स्पेन के डेविड फेरर को 7-6, 5-7, 6-3 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया।
Leave a comment