शेयर बाजार: सेंसेक्स में हुई 108 अंको की बढ़ोतरी

शेयर बाजार: सेंसेक्स में हुई 108 अंको की बढ़ोतरी

आज घरेलू बाजारों में तेजी का रूख देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 108 अंको की बढ़ोतरीकर 25,747 पर और निफ्टी 35 अंको की बढ़ोतरीकर 7817 के स्तर पर है। टाटा स्टील, सन फार्मा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एशियन पेंट्स के शेयरों में 1 से 3 प्रतिशत तक की तेजी आई है। वही, आईटीसी, एनटीपीसी, एम एंड एम, ओएनजीसी और कैर्यन इंडिया के शेयर दबाव में है। 

बाजारों के लिए दमदार संकेत, एशियाई बाजार चढ़े. अमेरिकी बाजार से मिले अच्छे संकेतों के कारण अमेरिकी मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के दम पर एशियाई मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। जापान का बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई 1.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19800 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग का इंडेक्स हैंग सेंग 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22293 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा एसजीएक्स निफ्टी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7858 अंकों के आसपास कारोबार कर रहा है।

मार्केट की नजरें जापान की तीसरी तिमाही के जीडीपी के आकड़े और चीन में ट्रेड के आकड़े जारी होगें, जिनपर नजरें होंगी। दक्षिण कोरियाई इंडेक्स कोस्पी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 1975 के स्तर पर है। ताइवान इंडेक्स करीब 0.89 प्रतिशत बढ़कर 8473 पर पहुंच गया है। सिंगापुर के इंडेक्स स्ट्रेट्स टाइम्स 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2906 के स्तर पर है। जबकि, चीन के शंघाई कंपोजिट 0.06 प्रतिशत कमजोरी के साथ 3522 के आसपास कारोबार कर रहा है।

 

Leave a comment