
अनिल अंबानी की अगुवाई वाले समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) देश में अपने टावर व आप्टिक फाइबर संपत्तियों को बेचने का समझौता किया है। यह समझौता निजी इक्टिवी फर्मों टीपीजी तथा टिलमैन ग्लोबल के साथ किया गया है। इस सौदे की कीमत 30,000 करोड़ रुपये अनुमानित है। आरकॉम इस प्रस्तावित सौदे से मिली राशि का इस्तेमाल अपने ऋण बोझ को घटाने के लिए करना चाहती है जो कि अनुमानत: 40,000 करोड़ रुपये है।
कंपनी के बयान के अनुसार प्रस्तावित सौदे के तहत देश भर में कंपनी की टावर आस्तियों तथा सम्बद्ध बुनियादी ढांचे को टिलमैन व टीपीजी इंडिया को बेचा जाएगा। कंपनी ने हालांकि इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।

Leave a comment