शेयर बाजार: खुलते ही 171 अंक लुढ़का सेंसेक्स

शेयर बाजार: खुलते ही 171 अंक लुढ़का सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ शुरुआत की है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 171 अंकों या 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 25,715 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 59 अंकों या 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 7,805 पर कारोबार कर रहे है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई ) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.56 अंकों की गिरावट के साथ 25,810.06 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.55 अंकों की गिरावट के साथ 7,817.60 पर खुला।

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 231 अंकों की गिरावट के साथ 25,887 पर और निफ्टी 67 अंकों की गिरावट के साथ 7,864 पर बंद हुए थे।

 

Leave a comment