
देश की नंबर 1 ई-कॉमर्स वेबसाइट के तौर पर फ्लिपकार्ट भले ही तेजी से बढ़ रही हो, लेकिन फायनेंशियल ईयर 2014-15 में कंपनी को लगभग 2000 करोड़ रूपए का घाटा उठाना पड़ा है। फ्लिपकार्ट का यह घाटा उसकी सेल्स के 20 फीसदी के बराबर है। इसका मुख्य कारण कंपनी द्वारा जारी किए गए डिस्काउंट ऑफर्स हैं। कपंनी इस साल की शुरूआत से ही कई बार भारी डिस्काउंट्स वाली सेल्स निकाली है।
फ्लिपकार्ट के कंज्यूमर पोर्टल को चलाने वाली फ्लिपकार्ट इंटरनेट को 1096.4 करोड़ रूपयों का नेट लॉस हुआ है, वहीं इसकी होलसेल ईकाई को 836.5 करोड़ रूपयों का नुकसान उठाना पड़ा है। फ्लिपकार्टा ऑनलाइन रिटेल रेवेन्यू तेजी से जनरेट करने में सफल रही। इस साल मार्च में खत्म हुए साल के दौरान कंपनी की नेट सेल्स 10390 करोड़ रूपए रही जो पिछले साल की तुलना में तीन गुना रही। हलांकि पिछले साल कंपनी को 715 करोड़ रूपए का लॉस हुआ था।

Leave a comment