यस बैंक-अमेरिकी कंपनियों के साथ 26.5 करोड़ डॉलर का हुआ समझौता

यस बैंक-अमेरिकी कंपनियों के साथ 26.5 करोड़ डॉलर का हुआ समझौता

निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक ने आज कहा कि उसने ओपिक और वेल्स फार्गो के साथ 26.5 करोड़ डॉलर का ऋण समझौता किया है ताकि भारत में छोटे कारोबारों की वृद्धि को मदद की जा सके। यस बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा यस बैंक ने अमेरिकी सरकार के विकास वित्त संस्थान, ओवरसीज प्राइवेट इनवेस्टमेंट कारपोरेशन (ओपिक) के साथ 24.5 करोड़ डॉलर के ऋण वित्तपोषण का समझौता किया है ताकि भारत में सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) को ऋण प्रदान किया जा सके। बैंक ने कहा कि ऋण समझौते पर वाशिंगटन में समझौता हुआ। यस बैंक ने कहा कि अमेरिका स्थित वेल्स फर्गो बैंक दो करोड़ डॉलर का रिण उपलब्ध कराने के लिए प्रायोजक और सह-ऋणदाता के रूप में काम करेगा। इस तरह से कुल ऋण सुविधा 26.5 करोड़ डॉलर पहुंच गई है। 

Leave a comment