
आरबीआई की नई क्रेडिट पॉलिसी आ गई है। आरबीआई ने दरों में कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान किया है। ऐसे में आपकी ईएमआई पर कोई फर्क नहीं पड़ने जा रहा है। ऐसे में रेपो रेट 6.75 फीसदी ही बरकरार रहेगा औक रिवर्स रेपो रेट भी 5.75 फीसदी पर बना रहेगा। सीआरआर को लेकर आरबीआई ने कोई बदलाव नहीं किया है। यह 4 फीसदी पर ही बरकरार रहेगा। आरबीआई की अगली क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान 2 फरवरी 2016 को होगा। इस बीच आरबीआई ने मार्च 2017 तक महंगाई दर 5 फीसदी से नीचे रहने का अनुमान जताया है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2016 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.4 फीसदी पर बरकरार रखा है। आरबीआई के मुताबिक स्थिरता आने से पहले दिसंबर तक महंगाई दर में बढ़त बनी रहेगी। मॉनसून में कमी की वजह से कृषि सेक्टर में दबाव बना रहेगा आरबीआई का कहना है कि वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के बाद भी वित्तीय घाटा काबू में रह सकता है। साथ ही बैंक के बेस रेट, सेविंग रेट में कटौती और एनपीए में कमी आने पर दरों में कटौती का फैसला किया जा सकता है।

Leave a comment