अब रेलवे खरीदेगा सस्ती बिजली

अब रेलवे खरीदेगा सस्ती बिजली

रेलवे अब राज्य के दाभोल प्रोजेक्ट से सस्ती दर पर बिजली खरीदेगी। खरीद को लेकर हुए करार से रेलवे की 500 से सात सौ करोड़ रुपए की बचत होगी। अब तक रेलवे मालगाड़ी व यात्री गाड़ी चलाने के लिए अन्य राज्यों से नौ रुपए प्रति यूनिट पर बिजली खरीदती थी। दाभोल प्रोजेक्ट से रेलवे को ढाई से साढे़ तीन रुपए में प्रति यूनिट बिजली मिलेगी।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र पाटील ने बताया कि दाभोल प्रोजेक्ट से मिलने वाली बिजली का इस्तेमाल महाराष्ट्र में ही किया जाएगा। बिजली खरीद को लेकर औपचारिक करार पर हस्ताक्षर हो चुके है। सस्ती बिजली मिलने के चलते रेलवे के पांच सौ करोड़ रुपए से सात सौ करोड़ रुपए बचने की उम्मीद है। गौरतलब है कि बिजली की लगातार बढ़ रही कीमतों के चलते रेलवे पर काफी वित्तीय बोझ बढ़ रहा था। पर बिजली खरीद को लेकर हुए इस करार के चलते रेलवे को काफी राहत मिलेगी। 

Leave a comment