
एशियाई बाजारों की जोरदार तेजी के चलते घरेलू बाजारों को भी सहारा मिला है और बाजार तेजी के साथ खुलने में कामयाब रहे है। बाजार में तेजी के दौरान निफ्टी 7850 के अहम स्तर के पार चला गया है। सीएनएक्स निफ्टी 0.26 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। मिडकैप शेयरों में 0.24 फीसदी और स्मॉलकैप शेयरों में 0.42 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 75.18 अंक यानि 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 25850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21.35 अंक यानि 0.27 फीसदी चढ़कर 7852 के स्तर पर आ गया है। बाजार में फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे है। सबसे ज्यादा 1 फीसदी की तेजी मीडिया शेयरों में देखी जा रही है। रियलटी शेयर भी करीब 1 फीसदी ऊपर है। इंफ्रा सेक्टर में 0.6 फीसदी का उछाल दर्ज किया जा रहा है। ऑटो और पीएसयू बैंक शेयर 0.42 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे है।

Leave a comment