
गुरुनानक जयंती के अवसर पर बुधवार को शेयर बाजार और मुद्रा बाजार सहित सभी प्रमुख बाजार बंद रहेंगे। जिंस, सर्राफा और धातु बाजार भी बंद रहेंगे। अब गुरुवार को बाजार खुलेंगे।
मंगलवार को विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख और घरेलू स्तर पर मासिक वायदा सौदा निपटान से पहले निवेशकों की सतर्क बिकवाली से शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 43.60 अंक अर्थात 0.17 फीसदी उतरकर 25775.74 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 17.65 अंक यानि 0.22 फीसदी फिसलकर 7831.60 अंक पर रहा।

Leave a comment