नेस्ले ने पंतनगर कारखाने में शुरु किया मैगी निर्माण कार्य

नेस्ले ने पंतनगर कारखाने में शुरु किया मैगी निर्माण कार्य

नेस्ले इंडिया ने आज बताया कि उसने उत्तराखंड में पंतनगर के अपने कारखाने से मैगी का उत्पादन शुर कर दिया है। कंपनी का यह चौथा कारखाना है जहां से इस लोकप्रिय नूडल का उत्पादन शुर हुआ है। विवादास्पद पाबंदी के बाद नेस्ले ने नौ नवंबर को मैगी ब्रांड नूडल देश के विभिन्न राज्यों के बाजारों में पेश करना शुर किया है। अभी तक कर्नाटक के नंजनगुडा, पंजाब के मोगा और गोवा के बिचोलिम कारखाने में इसका उत्पादन दोबारा शुर किया था। अब इसमें पंतनगरन कारखाना भी जुड़ गया है।

नेस्ले इंडिया के बयान में कहा गया है, पिछले कुछ सप्ताह से नेस्ले राज्य सरकार (उत्तराखंड) के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज और स्पष्टीकरण देकर वहां से उत्पादन शुर किया है। कंपनी ने कहा कि इसका आर्थिक गतिविधियों पर अनुकूल प्रभाव होगा।

कंपनी ने अभी ताहलीवाल (हिमाचल प्रदेश) से उत्पादन चालू नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि वह यहां राज्य सरकार के अधिकारियों से मंजूरी के लिए संपर्क में है। अभी कुछ ऐसे राज्य हैं जिन्होंने मैग्गी पर से पाबंदी नहीं हटाई है। कंपनी वहां मंजूरी लेने की प्रक्रिया में है।

नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायण का कहना है कि मैगी 600 से अधिक शहरों और कस्बों में पहुंचने लगी है और यह करीब दो लाख दुकानों पर बिक रही है। इसे फिर से पेश किये जाने के बाद अब तक 4.5 करोड़ पैकेट बेचे जा चुके हैं। मैग्गी के कुछ नमूनों में सीसे और स्वादवर्धक रासायनिक पदार्थ की मात्रा सीमा से अधिक पाये जाने के बाद खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने जून में इस पर पाबंदी लगा दी थी। अदालत के आदेश के बाद यह उत्पाद फिर से बाजार में पेश किया गया है।

 

Leave a comment