
शिक्षा ऋण मामले में बैंकों द्वारा विद्या लक्ष्मी पोर्टल को क्रियाशील करने में हुई प्रगति पर चर्चा हुई। यह अपनी तरह का एकल खिड़की वाला पहला पोर्टल है जहां छात्रों को शिक्षा ऋण के बारे में पूरी जानकारी मिलती है और वे शिक्षा रिण के लिए आवेदन कर सकते है। बैठक में आवास ऋण में 18.69 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि का उल्लेख करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को प्राथमिक क्षेत्र में आवासीय ऋण को प्रोत्साहित करने की जरूरत पर भी बल दिया गया।
बैठक के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) सचिव अनूप पुजारी ने इस क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को उठाया। उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र को बैंकों द्वारा वित्तपोषण की भी चर्चा की। वहीं नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव ने बैठक में बैंकों की अगले पांच साल में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया और इस बारे में बैंकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। इसी के साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के सचिव ने नामांकित फूड पार्कों को उचित दर पर कर्ज देने के लिए 2,000 करोड़ रूपये के विशेष कोष के इस्तेमाल के बारे में बताया। वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने सर्वश्रेष्ठ बैंक और सर्वश्रेष्ठ बैंक शाखा की श्रेणी के विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र वितरित किए। यह सम्मान प्रधानमंत्री जनधन योजना को सफल बनाने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को दिया गया।
Leave a comment