अब महाराष्ट्र में जब्त दाल की नीलामी होगी

अब महाराष्ट्र में जब्त दाल की नीलामी होगी

केंद्र ने राज्यों को जमाखोरों से जब्त दालों को जल्द से जल्द बाजार में उतारने को आज कहा जिससे आपूर्ति बढ़ाई जा सके और दलहन कीमतों को नियंत्रण में लाया जा सके। राज्यों ने छापेमारी में जमाखोरों से करीब 1.32 लाख टन टालें जब्त की है। अभी तक सिर्फ 5,366 टन दालों को ही बाजार में लाया गया है।

आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और मूल्य की समीक्षा करते हुए कैबिनेट सचिव ने कृषि और खाद्य मंत्रालयों को दालों की खरीद तेज करने को कहा है। दालों की खरीद बफर स्टाक बनाने के लिए की जाती है जिससे सरकार कीमतों में असामान्य उछाल के दौरान बाजार में हस्तक्षेप कर सके। 

 

Leave a comment