
15 नवंबर से देशभर में लागू हुए स्वच्छ भारत अभियान के लिए अलग से टैक्स सेस लागू होने से जहां होटल, मोबाइल, जिम का बिल, हवाई सफर महंगा हुआ वहीं रेलवे का सफर भी महंगा हो गया। पूर्व रेलवे द्वारा जारी एक सर्कुलर के मुताबिक 15 नवंबर के बाद से फर्स्ट क्लास और सभी एसी क्लास के किराए में 14 फीसदी सर्विस टैक्स और स्वच्छ भारत मिशन के तहत 0.5 फीसदी अतिरिक्त टैक्स वसूला जायेगा।
स्वच्छ भारत सेस के लागू होने से राजधानी एक्सप्रेस में एसी फर्स्ट क्लास का हावड़ा से नयी दिल्ली तक का किराया 4810 रुपये हो जायेगा जो पहले 4805 रुपये था, एसी-टू टियर का किराया 2885 रुपये हो जायेगा जो पहले 2880 रुपये था जबकि एसी-थ्री का किराया 2090 रुपये हो जायेगा जो पहले 2085 रुपये था। इसी तरह अन्य ट्रेनों के एसी-फर्स्ट क्लास में हावड़ा से दिल्ली तक का सफर करने पर 4135 रुपये देने पड़ेंगे जो पहले 4130 रुपया था।
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने बताया कि स्वच्छ भारत सेस पिछले रविवार लागू हो गया। देश में सेवा कर के दायरे में आने वाली सभी सेवाएं इसके दायरे में होंगी। इसके तहत सभी तरह के टैक्सेबल सर्विस पर अतिरिक्तत टैक्स लगेगा. इसका रेट हर जगह 0.5 फीसदी ही होगा। रेलवे ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी कर दिया है। सर्कुलर के मुताबिक, फर्स्ट क्लास और सभी एसी क्लास के टिकट में मामूली बढ़ोतरी होगी।
Leave a comment