
अमेरिका में फेडरल रिजर्व की बैठक के जारी विवरण में ब्याज दरों में क्रमिक एवं धीमी बढ़ोतरी करने के संकेत से दोनों कीमती धातुओं में मजबूती आई है। जिसके कारण गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना पिछले दो दिन की गिरावट से उबरते हुआ दिखा। दिल्ली में सोने की कीमत में 155 रुपये मजबूत होकर 25,780 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई।
वहीं चांदी भी 100 रुपये चढ़कर 34,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में सोना पांच साल के निचले स्तर से मजबूत हुआ। इसी तरह स्थानीय आभूषण निर्माताओं ने शादी विवाह सीजन की मांग के मद्देनजर मौजूदा स्तर पर लिवाली की जिससे सर्राफा भावों में तेजी आई। सोने के भाव चार महीने के निचले स्तर से सुधरे है।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व की बैठक के जारी विवरण में ब्याज दरों में क्रमिक एवं धीमी बढ़ोतरी करने के संकेत से दोनों कीमती धातुओं में मजबूती आई है। हालांकि, विवरण में यह भी कहा गया है कि बैठक में शामिल अधिकतर सदस्य दिसंबर से दरें बढ़ाने के पक्ष में हैं। इसके अलावा प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी आने से भी इसे बल मिला है।
Leave a comment