भारतीय बाजार में आई एसयूवी इवोक

भारतीय बाजार में आई एसयूवी इवोक

जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने स्थानीय स्तर पर असेंबल किए गए लग्जरी एसयूवी रेंज रोवर इवोक का एक संस्करण आज पेश किया जिसकी कीमत 47.1 लाख रुपए और 63.2 लाख रुपए के बीच है। नए इवोक में नयी डिजाइन के तत्व व प्रौद्योगिकी की कई खूबियां हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष रोहित सूरी ने कहा कि इवोक को पेश किए जाने के बाद से इसने उद्योग में कई बेंचमार्क स्थापित किए हैं और 2016 के माडल को उतारे जाने के साथ हमें विश्वास है कि इसकी सफलता जारी रहेगी। उन्होंने कहा, हमें नए इवोक के लिए लांचिंग से पहले ही 125 बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। आशा है कि जेएलआर ब्रांडों को लेकर यह भरोसा आगे भी बना रहेगा।

 

Leave a comment