शेयर बाजाऱ: मामूली गिरावट के साथ की शुरुआत

शेयर बाजाऱ: मामूली गिरावट के साथ की शुरुआत

भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार के कारोबार में हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की है। घरेलू बाजारों पर ये असर एशियाई और अमेरिकी बाजारों की कमजोरी के कारण पड़ा है। हालांकि बाजार खुलने के कुछ ही मिनट बाद तेजी देखने को मिली लेकिन ये तेजी ज्यादा देर थम न सकी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 65 अंकों या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 25,777 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20 अंकों या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 7,823 पर कारोबार कर रहे है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.21 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 25,856.13 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.85 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 7,841.90 पर खुला।

 

Leave a comment