Haryana board exam 2018: 7 मार्च से शुरू होंगी हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं

हरियाणा शिक्षा बोर्ड के तहत दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं सात मार्च से शुरू होंगी। इस परीक्षा में राज्य भर से कुल आठ लाख 19 हजार 157 परीक्षार्थी बैठेंगे। इन परीक्षाओं का आयोजन तीन अप्रैल तक केवल एक पाली में होगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हरियाणा में पहली बार दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ और एक पाली में आयोजित होने जा रही है। दोनों कक्षाओं से इस परीक्षा में कुल 8 लाख 19 हजार 157 परीक्षार्थी बैठेंगे। इनमें गुरुग्राम जिले के 16 हजार 850 परीक्षार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने इन सभी परीक्षार्थियों के बैठने के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का काम शुरू कर दिया है। अगले दस दिन के अंदर केंद्रों की सूची जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जारी कर दी जाएगी।
बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक इस बार नकल करने वालों पर सख्ती की पूरी एवं पुख्ता तैयारी है। परीक्षाओं को शांति पूर्वक एवं नकल रहित संपन्न कराने के लिए बोर्ड ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। साथ ही परीक्षार्थियों को भी सलाह दी है कि वह अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए नकल के बजाय अकल पर जोर दें। इसी क्रम में उन्होंने शिक्षकों से अपील की है कि वह सिलेबस को समय रहते तैयार करा लें। यह परीक्षा उनके लिए भी एक कसौटी है। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा में परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में किया जाता रहा है। लेकिन अब केवल एक पाली में यह दोनों परीक्षा होगी। परीक्षाएं ठीक 12.30 बजे शुरू हो जाएंगी और 3.30 पर उत्तर पुस्तकाएं जमा करा ली जाएंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा के प्रत्येक दो पेपरों के बीच कम से कम एक दिन की छुट्टी का प्रावधान किया गया है।
बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक 10वीं (शैक्षिक/रि-अपीयर) में कुल 3 लाख हजार 83 हज़ार 60 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें से 10वीं (शैक्षिक) के 3लाख 69 हज़ार 949 परीक्षार्थी हैं। इनमें 1 लाख 69 हज़ार 270 छात्राएं व 2 लाख 679 छात्र हैं। वहीं (रि-अपीयर) के 13 हज़ार 111 परीक्षार्थी, जिनमें से 5169 छात्राएं व 7942 छात्र हैं। इन दोनों वर्गों में गुरुग्राम जिले से कुल 10 हज़ार 400 परीक्षार्थी शामिल हैं।
12वीं (शैक्षिक/रि-अपीयर) में कुल 2 लाख 45 हज़ार 930 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें (शैक्षिक) के 2 लाख 25 हजार 827 परीक्षार्थी, जिनमें से 98 हज़ार 646 छात्राएं व 1 लाख 27 हज़ार 181 छात्र वहीं (रि-अपीयर) के 20 हज़ार 103 परीक्षार्थियों में से 6 हज़ार 179 छात्राएं व 13 हज़ार 924 छात्र हैं। इन दोनों वर्गो में गुरुग्राम जिले से 6 हज़ार 450 परीक्षार्थी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में मुक्त विद्यालय के 10वीं (फ्रेश/रि-अपीयर) के 114725 परीक्षार्थी एवं 12वीं (फ्रेश/रि-अपीयर) के 75442 परीक्षार्थी भी शामिल होंगे। इनमें 10वीं (फ्रेश) के 22 हजार 883 परीक्षार्थी होंगे। इनमें 5 हजार 805 छात्राएं व 17 हजार 78 छात्र शामिल हैं। वहीं (रि-अपीयर) के 91 हजार 842 परीक्षार्थियों में से 33 हजार 611 छात्राएं व 58 हजार 231 छात्र शामिल होंगे। जबकि 12वीं (फ्रेश) के 41 हजार 216 परीक्षार्थियों में 10 हजार 835 छात्राएं व 30 हजार 381 छात्र शामिल हो रहे हैं। जबकि (रि-अपीयर) के 34226 परीक्षार्थियों में से 9 हजार 265 छात्राएं व 24 हजार 961 छात्र इस परीक्षा में बैठेंगे।
Leave a comment