हिरासत में रोटोमैक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी।

हिरासत में रोटोमैक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी।

किंग ऑफ पेन के नाम से मशहूर उद्योगपति एवं रोटोमैक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी पर कई बैंकों को करोड़ों का चूना लगाने का आरोप है।

सीबीआइ टीम ने कानपुर के तिलकनगर स्थित विक्रम कोठारी के आवास पर छापेमारी की। इसके बाद ईडी की तीन टीमें और आयकर की टीमें भी मौके पर पहुंची। सीबीआइ टीम ने कोठारी परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट और मोबाइल कब्जे में ले लिए हैं। उनकी सभी चल और अचल संपत्ति के कागजों की पडताल की जा रही है। फिलहाल सभी कागजों को सीबीआइ और आयकर विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले रखा हैतिलकनगर स्थित घर में ही उन्हें हिरासत में रखा गया है।

आवास पर छापा मारने के साथ ही टीम ने कंपनी के सिटी सेंटर मॉल रोड स्थित ऑफिस और पनकी स्थित रोटोमैक फैक्ट्री पर भी छापे की कार्रवाई की।सीबीआइ के सूत्रों के मुताबिक दीपक कोठारी को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर दिल्ली और लखनऊ ले जाया जा सकता है।  इधर, छह बैंकों की कंसोर्टियम बनाकर कोठारी ग्रुप को लोन देने के मामले में स्थानीय बैंक अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है और हेड आफिस से मामला डील होने की बात की। इस कंसोर्टियम में बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक और यूनियन बैंक शामिल हैं।

Leave a comment