वाहन चालाक की लापरवाही से हुई अलग अलग हादसों में ३ की मौत

वाहन चालाक की लापरवाही से हुई अलग अलग हादसों में ३ की मौत

वाहन चालक की लापरवाही से अलग अलग जगह हुए हादसों में एक महिला समेत एक आदमी और एक मासूम की हुई मौकाए वारदात पे मौत।

हरियाणा के नूंह जिले के तावडू क्षेत्र में हुए अलग अलग हादसों में एक महिला समेत एक मासूम और अन्य एक व्यक्ति की मौत हो गई।  पहला सड़क हादसा पढैनी बस स्टैंड के पास हुआ जिससे गुस्साए लोगों ने  तावडू-सोहना राष्ट्रीय राज मार्ग 919को जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि गांव पढैनी के  पूर्व सरपंच हरद्वारी और सुमित्रा नामक महिला की सड़क पार करते दौरान सोहना की ओर से तेज रफ्तार केंटर  के अज्ञात चालक ने लावरवाही से  वाहन को चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी... हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं दूसरा हादसा  तावडू रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुआ । जिसमें  चार वर्षीय बच्चे की मौके पर दम तोड़ दिया।

Leave a comment